इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-18 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से शिकस्त दी। शुक्रवार (5 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने मेजबान टीम को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की ये चार मैचों में दूसरी हार है। उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने भी हरा दिया था। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की ये चार मैचों में दूसरी जीत रही।
टारगेट का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को बेहद दमदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक शर्मा ने महज 12 गेंदों पर 37 रन बना दिए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे। अभिषेक की पारी ने हैदराबाद के लिए मोमेंटम सेट कर दिया। अभिषेक के आउट होने बाद एडेन मार्करम और ट्रेविस हेड ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े, जिसने सीएसके को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कप्तान एडेन मार्करम ने 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 36 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर हेड ने 24 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा। चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।